आज अगर पिता होते
तो उम्रदराज़ होते
सुबह की सैर
माँ को यूँ अकेले नहीं करनी पड़ती
बल्कि पिता अपने
कनटोपे के साथ
सर्द सुबहों में भी सैर में उनके साथ होते
आज अगर पिता होते
तो उम्रदराज़ होते
बेटियों को ब्याह देना और
उनसे छूट जाना
उनकी सोच नहीं थी
बेटियों को स्वतंत्र और आत्मविश्वासी देखकर
मन ही मन खुश हो जाते
आज अगर पिता होते
तो उम्रदराज़ होते
बेटे से उनका रिश्ता अब तक एक नया रूप ले पाता
उनका झुर्रियों वाला हाथ
अपने बेटे का माथा सहलाता
हर कदम पर यकीनन
दोनों ज़िम्मेदारी बाँट लेते
आज अगर पिता होते
तो उम्रदराज़ होते
पिता
आप घर की धुरी थे
हम सब के लिए बेहद ज़रूरी थे
टूट कर बिखर गए हम सब आपके बगैर
जी न सके एक दिन भी
जी तो रहे हैं खैर
तो उम्रदराज़ होते
सुबह की सैर
माँ को यूँ अकेले नहीं करनी पड़ती
बल्कि पिता अपने
कनटोपे के साथ
सर्द सुबहों में भी सैर में उनके साथ होते
आज अगर पिता होते
तो उम्रदराज़ होते
बेटियों को ब्याह देना और
उनसे छूट जाना
उनकी सोच नहीं थी
बेटियों को स्वतंत्र और आत्मविश्वासी देखकर
मन ही मन खुश हो जाते
आज अगर पिता होते
तो उम्रदराज़ होते
बेटे से उनका रिश्ता अब तक एक नया रूप ले पाता
उनका झुर्रियों वाला हाथ
अपने बेटे का माथा सहलाता
हर कदम पर यकीनन
दोनों ज़िम्मेदारी बाँट लेते
आज अगर पिता होते
तो उम्रदराज़ होते
पिता
आप घर की धुरी थे
हम सब के लिए बेहद ज़रूरी थे
टूट कर बिखर गए हम सब आपके बगैर
जी न सके एक दिन भी
जी तो रहे हैं खैर